लातेहार. पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक सिन्हा ने झारखंड आंदोलन के नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिशोम गुरु व गुरुजी के नाम से विख्यात शिबू सोरेन झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन के अग्रज थे. उनके निधन से झारखंड ही नहीं पूरा देश शोक संत्पत है. उन्होंने कहा कि सही मायने में गुरुजी जमीन से जुड़े आंदोलनकारी नेता थे. उनका देहावसान झारखंड प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. झारखंड ने एक महान सपूत को खो दिया है. उनका संपूर्ण जीवन जन आंदोलन, एक अटूट संघर्ष जिसने झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार किया के लिए समर्पित रहा. उनकी विरासत, विचार और संघर्ष हमेशा इतिहास में जीवित रहेगा. हाथी ने मचाया उत्पात, दो घर तोड़े चंदवा़ प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का उत्पात कम नहीं हो रहा है. झुंड से बिछड़ा एक हाथी इन दिनों जमकर तांडव मचा रहा है. शाम होते ही किसी न किसी गांव में वह हाथी घुस कर उत्पात मचा रहा है. ग्रामीण डर में जी रहे हैं. सोमवार रात भी हाथी ने माल्हन पंचायत अंतर्गत गनियारी गांव के तेतरगड़ा टोला में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीण सुनैना गंझू व सुभाष गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. कई किसानों के फसलों को भी काफी क्षति पहुंचायी. ग्रामीण करमा गंझू, सुनैना गंझू, जोका गंझू, सुगा देवी, गांगी देवी, मंजरी देवी, जिरवा देवी, मनवा देवी, रायमुनी देवी व अन्य ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. टोले में अंधेरा रहने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है. ग्रामीणों द्वारा कई बार गांव में बिजली सेवा को लेकर गुहार लगायी गयी है, बावजूद कोई पहल नहीं हो रही. लोगों ने वन विभाग से तत्काल हाथियों को भगाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें