लातेहार. न्यायालय के आदेश के बाद चंदवा थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह (पिता-कालेश्वर सिंह) के घर की कुर्की-जब्ती की. चंदवा थाना के कांड संख्या 232/23 दिनांक 29/12/23, धारा-385/387/307/34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के अभियुक्त राहुल सिंह के चंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम चेतर स्थित घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. पुलिस ने घर के बर्तन, फर्नीचर व दरवाजों को जब्त किया. वहीं घर के छप्पर को नष्ट कर दिया. पुलिस के अनुसार इससे पहले राहुल सिंह के घर न्यायालय की ओर से निर्गत इश्तेहार चिपकाकर उसे न्यायालय में आत्समर्पण करने को कहा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें