
लातेहार ़ मंगलवार की रात से ही लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. जिले की सभी प्रमुख नदियां उफान पर है. लगातार बारिश होने से आम लोग परेशान हैं. जिला मुख्यालय के अमवाटीकर मुहल्ले में कई घरों में बरसात का पानी घुस गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ रही है. अमवाटीकर मुहल्ले के शंकर राम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण पास में अवस्थित तालाब में पानी काफी भर गया है. जिसका पानी उनके घरों में घुस गया है. जिस कारण उनका परिवार बगल में बने सामुदायिक भवन में शरण लिये हुए है. वहीं, जिले के गारू-महुआडांड़ मुख्य पथ के बंधवा नाला पर निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. जिसके कारण महुआडांड़-लातेहार-मेदनीनगर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. लगातार बारिश के कारण एनएच-75 पर जिले के मनिका थाना क्षेत्र के दो मुहान नदी के पास बना डायवर्सन टूट गया. डायवर्सन टूटने से गेहूं से लदा एक 12 चक्का ट्रक पानी में बह गया. गेहूं लदा ट्रक मेदनीनगर से लातेहार की ओर आ रही थी. डायवर्सन टूटने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. आनन-फानन में नया डायवर्सन बना कर आवागमन शुरू कराया गया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में काफी घर ध्वस्त हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है