
बारियातू़ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में आम उत्सव सह बागवानी मेला लगा. प्रखंड के विभिन्न गांव-पंचायत से आये किसानों ने इसमें हिस्सा लिया. प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंद कुमार राम, बीपीओ केतन गुप्ता, लाभुक किसान बिजेंद्र उरांव, मो शाहिद व श्वेता देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. बीडीओ ने प्रदर्शनी में रखे आम का निरीक्षण किया. आम के किस्मों की जानकारी ली. किसानों को नयी तकनीक व वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने का सुझाव देने समेत अन्य योजना की जानकारी दी गयी. सीओ, प्रमुख व बीपीओ ने भी योजना के लाभ की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले छह लाभुक किसान मो शाहिद, श्वेता देवी, सतीश कुमार, रामपति उरांव, रामवृक्ष उरांव व सरोज कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी समीर सुमन भेंगरा, पंचायत सचिव सेराफिनुस खलखो, रामलखन यादव, राजेश यादव, रोजगार सेवक सुरेंद्र उरांव, धीरज राणा समेत कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि व लाभुक किसान उपस्थित थे. आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ : मेला में गाड़ी गांव के पिंडा टोला निवासी किसान बिजेंद्र उरांव ने बताया कि वर्ष 2020-21 में उन्हें 1.5 एकड़ भूमि के लिए दो योजना में आम का बागान लगाया था. करीब दो लाख रुपये का आम वे बेच चुके है. साथ ही उन्होंने ओल व अदरक की भी खेती की है, जिससे अतिरिक्त आमदनी हो रही है. इटके गांव निवासी मो शाहिद ने बताया कि उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम का नया बागान तैयार किया है. साथ ही मिर्च, टमाटर व हल्दी की खेती कर वे अब तक चार लाख रुपये की आमदनी कर चुके हैं. पिंडा टोला निवासी श्वेता देवी ने बताया कि उन्होंने दीदी बगिया योजना के तहत आम के साथ-साथ अन्य फलदार व औषधीय पौधे लगाये थे. इससे स्वरोजगार मिला. आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है