Home झारखण्ड लातेहार प्यार में बाधक बन रहा था युवती का भाई विजय, तो कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

प्यार में बाधक बन रहा था युवती का भाई विजय, तो कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

0
प्यार में बाधक बन रहा था युवती का भाई विजय, तो कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

बालूमाथ़ थाना क्षेत्र के आरा ग्राम स्थित मगध कोलियरी में सोमवार को विजयपथ (17 वर्ष) पिता बसंत आनंद (ग्राम चमातू) का शव दो टुकड़ों में बरामद किया गया था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया. मंगलवार को बालूमाथ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि सात जून को विजयपथ के पिता ने गुमसुदगी का आवेदन दिया था. इस संबंध में पुलिस ने टेक्निकल सेल के माध्यम से छानबीन शुरू की थी. आठ जून को लापता विजय की मोटरसाइकिल टुंडी स्थित सीसीएल कार्यालय के समीप से बरामद की गयी थी. जांच के बाद नौ जून को मगध कोलयरी के समीप बिजय का शव बरामद किया गया. परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था. मगध कोलयरी को ठप कर दिया था. पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद सोमवार रात आठ बजे अपराधी को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया था. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व अमरावाडीह पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया. पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त रोशन कुमार (19 वर्ष) पिता राजेंद्र साव (ग्राम चमातू) को गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद रोशन ने विजय की हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को बताया कि वह मृतक की बहन को चाहता था. जिसमें उसका भाई मृतक विजय बाधक बन रहा था. वहीं रोशन की एक गर्लफ्रेंड थी. जिसे मृतक विजय ने दूसरे लड़के से बातचीत करवाना शुरू कर दिया था. इसी बात को लेकर रोशन आक्रोशित था. रोशन ने समझौता के लिए साजिश के तहत छह जून को हहुरवा बाइपास जाने वाले रास्ते के पास विजय को बुलाया. मौका पाते ही रोशन ने उसे एक गड्ढे में धकेल दिया. फिर अपने मित्र जयवीर भुइयां के सहयोग से विजय के गर्दन व पेट में दर्जनों बार चाकू से वार कर दिया. जिससे विजय लहूलुहान हो गया. गड्ढे में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के शव को छुपाने के लिए रोशन अपने दोस्त कृष्णा कुमार (उम्र 24 वर्ष) पिता स्व हुलास साव (सीसीएल कर्मी) (ग्राम चमातू) को अपनी कार (जेएच01एफजे-0977) से लेकर घटना स्थल पर उसी दिन रात करीब दस बजे पहुंचा. शव को गड्ढे से निकालकर कार में लोड कर मगध कोलयरी खदान में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू, खून सने मिट्टी, मृतक का चप्पल, मोटरसाइकिल, मोबाइल, कार भी बरामद कर लिया है. छापामारी दल में एसडीपीओ विनोद रवानी,पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा,एसआइ विकास कुमार,होसेन डांग,सत्यदेव कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version