नेतरहाट का टूर अब और भी होगा खास, ग्लास ब्रिज के साथ इन चीजों का भी ले सकेंगे आनंद

NETARHAT: नेतरहाट में ग्लास ब्रिज मंग्लोलिया प्वाइंट के पास बनेगा. क्योंकि यहीं पर सूर्योदय और सूर्यास्त नजारा देखने को मिलता है. नेतरहाट के अलावा के झारखंड के अन्य पांच स्थानों पर भी ग्लास ब्रिज बनेगा.

By Sameer Oraon | April 29, 2025 2:30 PM
an image

लातेहार : झारखंड के नेतरहाट में सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा और भी मनोरम लगेगा. क्योंकि मंग्लोलिया प्वाइंट पर ही ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा. इस बार के बजट में भी नेतरहाट समेत झारखंड के पांच स्थानों पर ग्लास ब्रिज के निर्माण के लिए बजट राशि का प्रावधान किया गया है. इसके बनते ही लोग स्काई वॉक का आनंद ले सकेंगे. पर्यटन विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है.

ग्लास ब्रिज का निर्माण करने वाली कंपनी को देनी होगी ये जानकारी

स्काई वॉक का निर्माण करनेवाली एजेंसी को इस प्रोजेक्ट के साइट की जानकारी भी देनी होगी. साथ ही यहां संभावित विजिटर की संख्या भी बतानी है. इसके अलावा इसके लिए कितने जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत होगी, इसका डिजाइन कैसा होगा इसकी भी रिपोर्ट तैयार करनी होगी. नेतरहाट के अलावा पतरातू घाटी, दशम फॉल, हुंडरू और जोन्हा फॉल भी ग्लास ब्रिज बनेगा.

Also Read: Maiya Samman Yojana: आधार सीडिंग के लिए शिविर में उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़, लगी लाभुकों की लंबी कतार

राजगीर के तर्ज पर होगा ग्लास ब्रिज का निर्माण

छोटानागपुर की रानी के नाम से मशहूर नेतरहाट में बिहार के राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज के निर्माण की योजना बनाई गयी है. पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने इसका जायजा लेने के लिए पहले ही नेतरहाट का दौरा कर चुके हैं. ग्लास ब्रिज के अलावा कोयल व्यू प्वॉइंट को सनराइज प्वॉइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां एक पार्क भी बनाया गया है. जहां, सनराइज वॉच टावर का निर्माण किया गया है. ग्लास ब्रिज के निर्माण होने से नेतरहाट में पर्यटकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी होगी. गौरतलब है कि नेतरहाट का सनराइज और सनसेट काफी प्रसिद्ध है. यहां आने वाले पर्यटक सनराइज और सनसेट का मनोरम दृश्य जरूर देखते हैं.

Also Read: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा! धनबाद से मुंबई का सफर होगा आरामदायक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version