15 दिव्यांग बच्चों को मिला सहायक उपकरण

15 दिव्यांग बच्चों को मिला सहायक उपकरण

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:16 PM
an image

कुड़ू़ प्रखंड के राजकीय बालिका मध्य विद्यालय टाकू के प्रांगण में झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा व एलिम्को भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगता जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का समापन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में पिछले वर्ष जांच के बाद चिह्नित 15 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायक उपकरण दिये गये. वहीं लगभग 70 सीडब्ल्यूएसएन बच्चों का पंजीयन किया गया, जिनमें 20 बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिह्नित कर आगामी दिनों में उपकरण देने की अनुशंसा की गयी. उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी और उनमें विद्यालय आने की उत्सुकता झलकने लगी. बीइइओ राजीव रंजन ने कहा कि एलिम्को और शिक्षा विभाग की यह पहल सराहनीय है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को समान शिक्षा का अधिकार है. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से दिव्यांग बच्चों की पहचान कर सर्वे कार्य को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. रिसोर्स शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि अब ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण मिलने से दिव्यांग बच्चों में विद्यालय आने की चाह बढ़ी है और वे सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई कर गर्व महसूस कर रहे हैं. बीपीओ परवेज साह ने अभिभावकों से अपील की कि वे ऐसे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें. इस अवसर पर महरा उरांव, राजेश उरांव, रोशनी, नीलीमा, आदिल अंसारी, राहुल, अमित भगत, ईश्वर उरांव समेत कई बच्चों को सामग्री दी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक शशिभूषण भगत, शिक्षिका बाबिया कुमारी, सहायक शिक्षक जसीम अंसारी, सीआरपी सरफराज अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version