निगंनी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

निगंनी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 8:33 PM
an image

लोहरदगा. नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोहरदगा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा तथा सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत निगंनी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का संचालन पीएलवी शाहिद हुसैन ने किया. शिविर में डॉन ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन के तहत ड्रग्स फ्री इंडिया 2025 योजना के अंतर्गत नशा उन्मूलन अभियान चलाया गया. नशा की गिरफ्त में आये लोगों को नशा मुक्ति का परामर्श दिया गया तथा उन्हें सामाजिक सहायता भी प्रदान की गयी. शिविर में मध्यस्थता के माध्यम से सुलह योग्य वादों के निपटारे और लोक अदालत की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. इसके अलावा अनाथ बच्चों के आधार कार्ड बनवाने, वज्रपात से मृत्यु, मोटर दुर्घटना मुआवजा तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीओ, एफएल सीता देवी, वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अंत में जेएसएलपीएस ने किसानों के बीच बीज का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version