
लोहरदगा. झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा रांची एवं आर्य समाज लोहरदगा वेद प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज के कोषाध्यक्ष दीपक कर्मकार के आवास पर बैठक हुई. आगामी 01 जून 2025 दिन रविवार को मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय बरवाटोली लोहरदगा में 51 कुण्डीय विश्व कल्याण वैदिक महायज्ञ के वृहत स्तर पर कार्यक्रम के लिए चर्चा की गयी. एक दिवसीय 51 कुण्डीय वैदिक महायज्ञ, अस्त्र शस्त्र एवं दंड संचालन से भरपूर शोभायात्रा एवं राष्ट्ररक्षा कवि सम्मेलन आर्य समाज लोहरदगा से प्रस्तावित है. इस अवसर पर वेदों के प्रकांड विद्वान भजनोपदेशक एवं राष्ट्रीय कवि कुलकर्णी अभ्यांतर पधार मौजूद रहेंगे. 01 जून को कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक 51 कुण्डीय विश्व कल्याण वैदिक महायज्ञ, सायं 4 बजे से 7 बजे तक वीर वीरांगनाओं द्वारा अस्त्र शस्त्र एवं दंड संचालन से भरपूर शोभायात्रा, रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक संगीतमय लव कुश श्रीराम मिलन लघु नाटक एवं राष्ट्ररक्षा कवि सम्मेलन आयोजन किया गया है. मौके पर आर्य समाज लोहरदगा के प्रधान नीरज आर्य, मंत्री डॉ अशोक आचार्य, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार कर्मकार के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है