नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 55 लोगों की हुई जांच

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 55 लोगों की हुई जांच

By SHAILESH AMBASHTHA | July 27, 2025 9:24 PM
an image

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड प्रांतीय प्रसार संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल व सहसचिव संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 55 लोगों ने हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट व ऑक्सीजन लेवल की जांच करायी. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग बीमारियों को गंभीर बना लेते हैं. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है. हर रविवार एक घंटे के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है. आयोजन में कई स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही. जन्मदिन पर जय प्रकाश शर्मा ने किया 10वां रक्तदान

लोहरदगा़. इमर्जेंसी केयर के उपाध्यक्ष व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा हर वर्ष अपने जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान कर एक प्रेरणादायक परंपरा निभा रहे हैं. इस वर्ष उन्होंने 10वीं बार रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि यह खून किसकी नसों में जीवन बनकर दौड़ रहा है, यह जानना जरूरी नहीं. किसी अंजान को दिया गया सहयोग उन्हें आत्मिक शांति और संतोष देता है. जय प्रकाश शर्मा ने लोहरदगा में कई मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर सैकड़ों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है. वे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से भी समाज को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचायी जा सकती है, बल्कि रक्तविकार और हृदय संबंधी बीमारियों से भी बचाव होता है. हर दो सेकंड में किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, इसलिए सभी को आगे आकर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version