मैट्रिक में 772 विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा

झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में मंगलवार को हिंदी की परीक्षा कदाचारमुक्त शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:58 PM
an image

सेन्हा. झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में मंगलवार को हिंदी की परीक्षा कदाचारमुक्त शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ.मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नंदलाल उच्च विद्यालय प्लस 2 अरु व कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.वहीं नंदलाल उच्च विद्यालय अरु प्लस 2 स्थित परीक्षा केंद्र में 418 छात्र छत्राओ में से 416 और कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा स्थित परीक्षा केंद्र में 359 में 356 विद्यार्थियों ने हिंदी का परीक्षा दिया.वहीं 777 परीक्षार्थियों में से 772 परीक्षा में उपस्थित हुए.केंद्राधीक्षक नैंसी सीमा लकड़ा ने बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराया जा रहा है.जिस निमित परीक्षा प्रारम्भ से पूर्व सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जांच कर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया जाता है. परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुआ. बताया कि परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार पर व परीक्षा कक्ष में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मौके पर दंडाधिकारी कनीय अभियंता राजीव कुमार,शिवशंकर उरांव शिक्षक मेराज अंसारी,शिक्षिका सुनीता देवी समेत अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे एएसआई गोवर्धन तुरी,रामचन्द्र मांझी दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version