भंडरा. जंगली हाथी के आतंक से प्रखंड क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. मंगलवार की अहले सुबह एक जंगली हाथी भंडरा की तरफ से अखिलेश्वर धाम होते हुए बिछिया टोली, लड़ाई टंगरा की तरफ से घूमते हुए कुम्हरिया बगुला पतरा पहुंचा है. यह जंगली हाथी भंडरा के तरफ से कुबाटोली होते हुए अखिलेश्वर धाम की तरफ से गया है. भंडरा के लोग आहले सुबह देखा की एक हाथी कुंबटोली से अखिलेश्वर धाम की तरफ जा रहा है. लोगों में भय बन गया . यह हाथी अखिलेश्वर धाम से आगे बढ़ते हुए बिछिया टोली में मिसराज उरांव का घर को क्षतिग्रस्त किया. छोटू उरांव का घर एवं घेराव को क्षतिग्रस्त किया. कशपुर गांव निवासी शिक्षक सकल उरांव का पल्सर मोटरसाइकिल को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने क्षेत्र में हाथी के भ्रमण को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया है.
संबंधित खबर
और खबरें