आगलगी की घटना में घर औऱ 16 बकरियां जिंदा जली

होली के त्योहार पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी.किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओर लोग होली की खुशियां मना रहे थे

By DEEPAK | March 16, 2025 6:58 PM
an image

किस्को. होली के त्योहार पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी.किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओर लोग होली की खुशियां मना रहे थे. नवाडीह पंचायत के ग्राम नारी गांव मे नारी निवासी जगदीश महतो के परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट गया.शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे आगजनी की घटना से एक साथ 16 बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गयी.जबकि एक 12 वर्षीय बालक नमन महतो पिता वेद प्रकाश महतो आग बुझाने में घायल हो गया. साथ ही घर में रखा अनाज, चार साइकिल, इलेक्ट्रिक चाक सहित अन्य सामान बर्बाद है. बकरी पालन और खेती बाड़ी से ही परिवार का भरण-पोषण हो रहा था औऱ सब कुछ बर्बाद हो जाने से परिवार पूरी तरह सदमे में है.आगलगी ने पूरे परिवार को बेघर कर दिया.बताया जा रहा है कि आग लगी के दौरान केवल 12 वर्षीय बालक ही घर में था जबकि सभी बाहर निकले हुए थे.अचानक से लगी आग ने लोगों के पहुंचने से पहले ही कुछ मिनट में ही सब कुछ जला डाला. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया मीना कुमारी को मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया.वहीं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सत्यजय केरकेट्टा ने कहा कि बकरियों की मौत पर अंचल कार्यालय से मुआवज़ा दिए जाने का प्रावधान है.इसके लिए जांच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दिया जायेगा.इसके पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version