कुड़ू. गजराज के हमले में एक युवक बाल – बाल बच गया. ग्रामीणों की सक्रियता कै कारण युवक की जान बच गयी. गजराज के हमले में घायल युवक को कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है कि शनिवार देर शाम हाथियों का झुंड प्रखंड के बडमारा गांव में प्रवेश कर गया तथा खेतों में फसलों को नष्ट करने लगे. हाथियों के झुंड को गांव में प्रवेश करने के बाद बडमारा गांव निवासी स्व० माधव उरांव का पुत्र दशरथ उरांव हाथियों को भगाने के लिए आगे बढ़ा इसी बीच एक हाथी ने अपने चपेट में ले लिया तथा पटक दिया. अचानक हाथी के हमले के बाद दशरथ जमीन पर गिर गया. दशरथ के हाथियों के द्धारा चपेट में लेने के बाद ग्रामीण दौड़े तथा किसी तरह हाथियों कै चंगुल से दशरथ को बचाया. घायल दशरथ को शनिवार देर रात इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. हाथियों के झुंड ने बडमारा गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग को सूचना दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें