बगैर स्थल जांच के भुगतान पर आवास सहायक पर होगी कार्रवाई

बगैर स्थल जांच के भुगतान पर आवास सहायक पर होगी कार्रवाई

By SHAILESH AMBASHTHA | July 23, 2025 9:37 PM
an image

भंडरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने आवास योजना की समीक्षा की. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया कि केवल उन्हीं लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की अनुशंसा की जाये, जिन्होंने पहली किश्त की राशि प्राप्त कर गृह निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया हो. इसी तरह द्वितीय और तृतीय किश्त के भुगतान के लिए भी विभागीय नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि कुछ आवास सहायक बिना स्थल जांच के भुगतान की अनुशंसा कर रहे हैं, जो गंभीर लापरवाही है. ऐसे मामलों में संबंधित आवास सहायक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों ने राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनकी सूची एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में जमा करें. बैठक के दौरान पंचायतवार आवास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. इस मौके पर पर्यवेक्षक नितलेंद्र कुमार, बीडीओ अभिषेक किशोर, मुखिया इंद्रदेव उरांव, सुमित उरांव, परमेश्वर महली, टेले उरांव, सुमंति तिग्गा, ममता कुमारी, धनेश्वरी उरांव, कइली उरांव, पंचायत सचिव महिपाल भगत, आशीष कुजूर, आलोक लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version