अजय उद्यान पार्क की देखरेख पर ध्यान दें: कंवलजीत

सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह ने नगर परिषद से मांग की है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में मात्र एक ही पार्क है, जिसमें लोग बाहर से आए हुए अतिथियों या बच्चों को लेकर जाते हैं.

By ANUJ SINGH | April 21, 2025 8:31 PM
feature

लोहरदगा. सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह ने नगर परिषद से मांग की है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में मात्र एक ही पार्क है, जिसमें लोग बाहर से आए हुए अतिथियों या बच्चों को लेकर जाते हैं. किंतु पिछले कई महीनो से देखा जा रहा है कि वहां की ट्रॉय ट्रेन खराब पड़ी हुई है. दो-तीन झूले टूटे हुए हैं .लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. नगर परिषद ने जिनको पार्क मेंटेनेंस की जिम्मेवारी दी है वे सही तरीके से इसका मेंटेनेंस नहीं कर पा रहे हैं. हर तरफ अव्यवस्था है.नगर परिषद से पूछना चाहिए कि शहरी क्षेत्र में एकमात्र पार्क होने के बावजूद इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही है. सामाजिक विचार मंच नगर परिषद से यह मांग करती है की सुव्यवस्थित ढंग से पार्क की देखरेख की जाये व गर्मी के मौसम को देखते हुए पार्क को शाम में 5:00 बजे की जगह 6:00 बजे बंद किया जाये. यह पार्क लोहरदगा के लोगों के लिए बनाया गया है, तो उसका लाभ भी लोगों को मिलना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version