अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोहरदगा जिला ने महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया.

By ANUJ SINGH | May 9, 2025 8:57 PM
an image

लोहरदगा. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोहरदगा जिला ने महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया. इसके उपरांत लोहरदगा के स्कूली विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों उनके जीवन में विस्तृत प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपने जीवन में संघर्ष किया और कभी भी विदेशियों के दासता स्वीकार नहीं किया. महासभा के जिला उदय शेखर ने कहा कि आज महाराणा प्रताप जी की जयंती पर हम सभी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और आज हमारे समाज को उनके आदर्शों को अनुकरण करते हुए उनके दिखाए पथ पर चलने की आवश्यकता है. इसके उपरांत उन्होंने लोहरदगा जिला में महासभा के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी व अब तक किये कार्यों सहित भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला..महासभा के संरक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप से अकबर इतना डरता था कि उनके जीवित रहते हुए वह डर से दिल्ली या आगरा से शासन चलाने का साहस नहीं कर पाया. वह लाहौर से राज सत्ता चलाता था. आज समाज में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को अपना अनुभव प्रदान करने की आवश्यकता है. समाज के प्रति किया गया आपका एक गिलहरी सहयोग भी आपके समाज के लिए अमूल्य है. राजेंद्र प्रताप देव ने कहा कि महाराणा प्रताप बल और बुद्धि से दोनों इतने बलिष्ठ थे कि पच्चीस हजार सैन्य बल पर अकबर की लाखों की संख्या वाली सेना को हराया. यह उनकी बुद्धिमता थी और अपने तलवार के एक वार से उन्होंने मुगल सेनापति बहलोल खान को घोड़े सहित दो टुकड़ों में काट दिया था. इस कार्यक्रम का संचालन लाल अविनाश नाथ शाहदेव व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव जयंत कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में उदय शेखर, प्रवीण कुमार सिंह, लाल राजेंद्र प्रताप देव, अजय चौहान, जयंत कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, सत्यजीत सिंह, अमित कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, प्रद्युम्न सिंह, उदय सिंह, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, पीयूष देव, सच्चिदानंद पाल सिंह, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार देव, नन्दलाल सिंह, प्रतीक पाल सिंह, लाल मनोज नाथ शाहदेव, मदन कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version