अमेरिकी हस्तक्षेप राष्ट्र की गरिमा के खिलाफ : सांसद सुखदेव भगत

अमेरिकी हस्तक्षेप राष्ट्र की गरिमा के खिलाफ : सांसद सुखदेव भगत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 2, 2025 8:40 PM
an image

लोहरदगा़. अमेरिका द्वारा 25% कर और भारत पर जुर्माना लगाने के मुद्दे पर लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि ट्रंप ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. न तो केंद्र सरकार और न ही पीएम मोदी ने सदन में कोई स्पष्ट बयान दिया. उन्होंने कहा कि क्या हम इतने कमजोर हो गये हैं कि हमारी रणनीतियों पर ट्रंप जैसे नेता हस्तक्षेप करें. भारत और अमेरिका के बीच 130 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है, इस लिहाज से भारत की स्थिति मजबूत है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वे सामने आकर भारत के निर्णयों को स्पष्ट करें. भगत ने कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और इस प्रकार का हस्तक्षेप हमारी राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ है. परहेपाठ कतारी बांध में डूबने से युवक की मौत

किस्को. किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाठ में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान शंकर साहू के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा साहू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कृष्णा साहू बकरी चराने परहेपाठ कतारी बांध के समीप गया हुआ था़ इस दौरान फिसलकर बांध में डूब गया. यहां से उसे निकाल लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को ले गये.जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक शारीरिक रूप से नि:शक्त था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version