अंजुमन इस्लामिया अदलिया कमेटी ने मामलों का किया निष्पादन

अंजुमन कार्यालय में सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सह सचिव अल्ताफ कुरैशी ने कई मामले सुलझाये.

By ANUJ SINGH | May 18, 2025 8:42 PM
an image

लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के अदलिया कमेटी द्वारा अंजुमन कार्यालय में सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सह सचिव अल्ताफ कुरैशी, सहसचिव अनवर अंसारी, अदलिया कमेटी सदस्य इरशाद अहमद, ऑफिस सेक्रेटरी मौलवी अबुल कलाम तैगी, मोहम्मद असगर तैगी की उपस्थिति में अदलिया में आधे दर्जन मामलों की सुनवाई हुई. जिसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया.पहले मामला में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अमलाटोली शहनाज परवीन बनाम रांची महेशपुर निवासी के बीच चली आ रही पति-पत्नी विवाद की दोनों पक्षों की सुनवाई के पश्चात दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामले का निष्पादन किया गया. दूसरा मामला लोहरदगा कुरैशी मुहल्ला निवासी रिजवान कुरैशी बनाम शना परवीन के बीच पति-पत्नी के बीच विवाद की सुनवाई की गयी और दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन किया गया. तीसरा मामला लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी संजीदा खातून बनाम शमीम कुरैशी के बीच चली आ रही आपसी जमीन संबंधित विवाद की सुनवाई की गई. दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत अगली तारीख को विवाद का निपटारा करने की बात कही गई. जबकि चौथा मामला लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज निवासी ऐनुल हुसैन बनाम जावेद हुसैन के बीच चली आ रही जमीन से संबंधित विवाद की सुनवाई की गयी. सुनवाई के उपरांत दोनों पक्षों को अगली तारीख दी गयी. पांचवां मामला लोहरदगा जिले के अर्रू ग्राम निवासी हकिम अंसारी बनाम गुमला जिला के कोटाम रजीना खातून के बीच पति-पत्नी के बीच के विवाद की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों में सहमति के उपरांत निष्पादन किया गया. जबकि छठा मामला कुड़ू प्रखंड के चांपी निवासी परिना खातून बनाम लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड निवासी सद्दाम आलम के बीच पति-पत्नी विवाद मामले की सुनवाई करते हुए दोनों की सहमति से मामले का निष्पादन किया गया. इन छह मामलों के अलावा करीब आधे दर्जन मामलों पर चर्चा करते हुए अदलिया कमेटी के जरिए जांच के उपरांत जल्द मामले का निबटारा करने का भरोसा दिलाया गया. मौके पर सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने लोहरदगा जिले के मुसलमानों से आग्रह किया है कि अपने आपसी विवादों को थाना, कोर्ट कचहरी से पहले कोशिश करें कि अपने-अपने अंजुमन से संपर्क कर मामलों का निपटारा कराएं. अगर वहां भी मामले का निबटारा नहीं हो पाये, तो नि:संकोच लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के अदलिया में आयें. सचिव शाहिद अहमद ने लोहरदगा जिले के मुस्लिम आवाम से अपील करते हुए कहा कि अंजुमन इस्लामिया के अदलिया कमेटी में सुलहनीय मामलों की सुनवाई की जाती है. जो भी फैसले लिए जाते हैं दोनों पक्षों के बीच सहमति बना कर लिए जाते हैं. जिससे दोनों पक्षों के बीच न तो किसी की जीत होती है और न किसी की हार, इससे भविष्य के आपसी संबंध भी प्रगाढ़ होते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version