लोहरदगा. होली-2025 को लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला परिषद स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में प्रखण्डों से आये शांति समिति के सदस्यों की ओर से प्रखण्डों में आयोजित शांति समिति की बैठक और अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी होली का त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनायें. अगर बच्चे व युवा किसी पर रंग फेंक देते हैं, तो उन्हें एक अभिभावक की तरह समझायें. किसी प्रकार की असामान्य स्थिति उत्पन्न नहीं होने दें. होली का त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इसके लिए दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बारीकी से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. भारत में होली के त्यौहार काफी उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जाता है. आप भी अपने-अपने क्षेत्र में होली खेलें और एक दूसरे से सौहार्द्रपूर्ण संबंध को मजबूत करें. बैठक में जो आश्वासन शांति समिति के सदस्यों द्वारा सौहार्दपूर्ण होली खेले जाने को लेकर दी है उससे जिला प्रशासन का हौसला बढ़ा है. आप सभी अपने क्षेत्रों में ईद और रामनवमी के त्योहारों को लेकर आवश्यक बैठकें कर लें.
संबंधित खबर
और खबरें