14 आयु बालिका में आराधना व 16 आयु में सुप्रिया बेस्ट एथलेटिक

जिला प्रशासन एथलेटिक्स सेंटर के बच्चों ने दो दिवसीय लोहरदगा जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट 2025 में शानदार प्रदर्शन किया

By DEEPAK | June 4, 2025 10:14 PM
feature

लोहरदगा. जिला प्रशासन एथलेटिक्स सेंटर के बच्चों ने दो दिवसीय लोहरदगा जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता तीन और चार जून को आयोजित की गयी थी, जिसमें लोहरदगा जिले के विभिन्न स्कूलों और सेंटर्स के लगभग 100 से 150 बच्चों ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा ने कहा कि खेल में धैर्य, संयम और निरंतर परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी. इसलिए लक्ष्य निर्धारित करें और मेहनत करें, जरूर आगे बढ़ेंगे. खेल विभाग जिले के खिलाड़ियों के लिए कुछ जरूर करेगा. इस अवसर पर खेल प्रायोजक हाजी जब्बारुल ने कहा कि लोहरदगा मेरी जन्म और कर्म भूमि है. मैं भी एक छोटे व्यवसाय से अपनी ईमानदार लगन और कर्मशीलता से आगे बढ़ा हूं. जिले में खेलकूद के विकास में जब भी मेरी जरुरत होगी, मैं अगली पंक्ति में शामिल रहूंगा. मैं स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ा हूं और साहू परिवार देना जानता है, इसलिए मैं भी खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता हूं. इस अवसर पर कार्यकारी सचिव किशोर कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता नहीं होने से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता, चूंकि राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी होता है, जो विगत दो वर्षों से पूर्व सचिव के निष्क्रियता के कारण लंबित था. लोहरदगा जिला प्रशासन एथलेटिक्स सेंटर के कोच विकास कुमार ने कहा हमारे सेंटर के बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है. हमें उम्मीद है कि वे झारखंड स्टेट सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 , 14 और 15 जून को जो जामताड़ा में होने वाली है, उसमें भी अपने प्रदर्शन से लोहरदगा का नाम रोशन करेंगे. विजेता खिलाड़ियों में आयु वर्ग 14 वर्ष बालिका वर्ग में आराधना लकड़ा व बालक में नमन उरांव. बेस्ट एथलीट 16 वर्ष बालिका वर्ग में सुप्रिया मिंज, तो बालक में कमलेश उरांव बेस्ट एथलीट मेडल विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 बालिका: आराधना लकड़ा (गोल्ड), जस्मिन कुमारी (गोल्ड), कासिम उरांव (गोल्ड), श्रेया (ब्रॉन्ज). अंडर 14 बॉयज: नमन उरांव (गोल्ड), बसंत उरांव (गोल्ड), वाहिद अंसारी (गोल्ड), अविजीत कुमार (गोल्ड). अंडर 16 बालिका: सीमा उरांव (सिल्वर), सुप्रिया मिंज (गोल्ड), चांदनी उरांव (सिल्वर), रानी कुमारी (ब्रॉन्ज). अंडर 16 बॉयज: कमलेश उरांव (गोल्ड), विशाल उरांव (ब्रॉन्ज), रोशन कुमार (गोल्ड), मोहित उरांव (ब्रॉन्ज), कौशल उरांव (कांस्य पदक), निर्मल उरांव (कांस्य पदक).

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version