बारिश थमते ही गरमा धान की कटाई में आयी तेजी

बारिश थमते ही गरमा धान की कटाई में आयी तेजी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 5, 2025 8:58 PM
an image

किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र में किसान गरमा धान की कटाई और मिसाई में जुटे हैं. बुधवार से लगातार पानी छोड़ने के बाद तीन-चार दिनों से किसान तेजी से कटाई और मिसाई कर अगली फसल की तैयारी में जुट चुके हैं. प्रखंड के बेठहठ पंचायत के किसान लगभग धान की कटाई कर मिसाई भी कर चुके हैं. किसानों का कहना है कि गरमा धान की पैदावार इस वर्ष बेहतर हुई है.धान 90 से 120 दिनों में पक गया. वहीं, बरसाती धान की रोपाई के लिए खेत तैयार किये जायेंगे. किसानों को धान की बेहतर पैदावार देख अच्छे मुनाफा की उम्मीद है. गरमा धान की खेती किसानों को अतिरिक्त आय का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है, किसान ये खेती उन क्षेत्रों में करते हैं जहां पानी की समस्या नहीं होती है. बेठहठ पंचायत क्षेत्र में प्रतिवर्ष दर्जनों किसान गरमा धान की खेती करते हैं. बेहतर पैदावार के कारण किसानों की खेती की ओर रुझान बढ़ रहा है. इस वर्ष हेसापीढ़ी, लावागाई, पतगेच्छा के दर्जनों किसानों ने भारी मात्रा में गरमा धान की खेती की थी. किसान ओमप्रकाश महतो, नमित उरांव, संजू महतो, मीणा उरांव, पडुवा उरांव, प्रवीण उरांव, शंभु शर्मा, दुखा उरांव, कृष्णा महतो, छत्तीस उरांव, गुलन महतो, प्रभु महतो, रामकिशोर उरांव समेत कई किसान गरमा की खेती किये थे, जिसमें अधिकांश ने कटाई-मिसाई कार्य संपन्न कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version