डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

कस्तूरबा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 10:03 PM
an image

फोटो. संबोधित करती एसडीपीओ लोहरदगा. कस्तूरबा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, समाज कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, साइबर सेल की सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी, सीडीपीओ ज्योति कुमारी प्रसाद सहित शिक्षक उपस्थित थे. छात्राओं को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे ओटीपी शेयर न करना, अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करना, संदिग्ध गेमिंग ऐप्स या वॉलेट में पेमेंट न करने की जानकारी दी गयी. उन्हें साइबर अपराधों से सतर्क रहने और अपने परिवार व समाज को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया. साइबर फ्रॉड की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के प्रति जागरूक करना था.। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा विषय पर कस्तूरबा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लोहरदगा में आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ लोहरदगा श्रद्धा केरकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, साइबर सेल लोहरदगा के सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी, सीडीपीओ लोहरदगा सदर ज्योति कुमारी प्रसाद, बाल विकास परियोजना लोहरदगा सदर के महिला पर्यवेक्षिका, प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक शामिल हुए.कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता के मुख्य बिंदुओं जैसे किसी से ओटीपी शेयर ना करना, किसी अनजान व्यक्ति से फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म पर दोस्ती ना करना, किसी तरह के भी अनजान गेमिंग एप में पेमेंट या इस तरह के वॉलेट का इस्तेमाल न करना पर चर्चा की गई और छात्राओं को जागरूक किया गया और समाज में हो रहे साइबर अपराधों के प्रति अपने माता-पिता को आस पड़ोस को सभी को जागरूक करने हेतु आह्वान किया गया. सभी को साइबर फ्रॉड होने पर डायल 1930 पर कॉल करने की जानकारी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version