भयमुक्त परीक्षा के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच भय और तनाव को कम करने के उद्देश्य से उच्च विद्यालय दुग्गू में एक जागरूकता रैली निकाली गयी.

By DEEPAK | March 11, 2025 9:02 PM
an image

लोहरदगा. आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच भय और तनाव को कम करने के उद्देश्य से उच्च विद्यालय दुग्गू में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड साधन सेवी अरुण कुमार साहू ने की. जिसमें प्रजायत्न के सहयोग से विद्यालय के शिक्षक, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं छात्र,छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया. बीआरपी अरुण कुमार साहू, प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर भगत एवं शिक्षक सतीश पाठक ने बताया कि परीक्षा के दौरान बच्चों में अनावश्यक मानसिक दबाव और डर की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस स्थिति को सुधारने के लिए रैली के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया कि वे बच्चों को मानसिक तनाव न दें. घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें और उन्हें नियमित विद्यालय भेजें. रैली का नेतृत्व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने किया. इस अवसर पर प्रजायत्न संस्था से अनिल त्रिपाठी, इसराफिल खान, दिलीप कुमार, जितेन दास सहित बीआरपी अरुण कुमार साहू, शिक्षक नवल किशोर भगत, सतीश पाठक, विनोद नायक, राजेंद्र किसान, मिथलेश सिंह, बुद्धेश्वर उरांव, शिव नारायण उरांव, गौतम नाथ, राजेंद्र भगत के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और कई अभिभावक साहिंद खैरवार, झुरन खैरवार, पूनम देव, नकुल नायक, बसंती देवी, मुनि देवी, चिंतामणि देवी, राधिका देवी, अनीता देवी, अनिल मुंडा इस आयोजन में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version