प्रतिनिधि, कैरो झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में कैरो निवासी शिवानी कुमारी ने राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय, परिवार और प्रखंड को गौरवान्वित किया, बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि सपने संसाधनों के मोहताज नहीं होते. डॉ. अनुग्रह नारायण प्लस टू विद्यालय कैरो की छात्रा शिवानी कुमारी, जो कि एक साइकिल मिस्त्री रामानंद पांडेय और गृहिणी रुक्मणि देवी की पुत्री हैं ने 500 में से 463 अंक प्राप्त कर पूरे झारखंड में टॉप-5 में स्थान बनाया है. शिवानी बचपन से ही मेधावी रही हैं. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में भी विद्यालय टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. इस सफलता के पीछे शिवानी का मानना है कि शॉर्टकट नहीं, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और समय का प्रबंधन सफलता की कुंजी है.
संबंधित खबर
और खबरें