स्तनपान सप्ताह शुरू, मां के दूध को बताया अमूल्य पोषण स्रोत

स्तनपान सप्ताह शुरू, मां के दूध को बताया अमूल्य पोषण स्रोत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 2, 2025 8:38 PM
an image

फोटो विश्व स्तनपान रैली को रवाना करते सीडीपीओ कुड़ू़. विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर शनिवार को स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ प्रखंड परिसर से किया गया. इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी, जो शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ सानिया मंजुल ने कहा कि शिशु के लिए मां का दूध सबसे पौष्टिक आहार है. इसमें रोगों से लड़ने की अद्भुत क्षमता होती है. प्रसव के बाद निकलने वाला पहला दूध ””खीरसा”” विटामिन, प्रोटीन और रोग प्रतिरोधक तत्वों से भरपूर होता है. उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आसपास की माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करें. रैली में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं, सहायिकाएं और अन्य लोग शामिल हुए. दो अगस्त से सात अगस्त तक चलने वाले स्तनपान जागरूकता अभियान के तहत सभी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित होंगे. मौके पर प्रवेक्षिका सुलक्षणा टुडू, निशू कुमारी, कुसुम कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे. वाहन से गिर कर युवक घायल लोहरदगा़ पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी गेट के समीप पिकअप वाहन से गिर कर जतरू नगेसिया का पुत्र मंगल नगेशिया गंभीर रूप से घायल हो गया. वह नशे की हालत में पिकअप वाहन पर चढ़ा हुआ था और अनियंत्रित होकर गिर गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version