हरमू रोड में जला ट्रांसफार्मर जल्द बदलेगा : सांसद

ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशान दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सांसद सुखदेव भगत के आवास पर उनसे मुलाकात की.

By ANUJ SINGH | May 20, 2025 9:09 PM
an image

लोहरदगा. हरमू रोड के कार्तिक उरांव स्मारक के समीप स्थित 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशान दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सांसद सुखदेव भगत के आवास पर उनसे मुलाकात की. महिलाओं ने सांसद को अपनी परेशानी बताते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की. महिलाओं ने सांसद को बताया कि कुछ दिन पहले 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके कारण उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में घरों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि के कारण अब यह ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है. इसे देखते हुए उन्होंने सांसद से 200 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की. सांसद सुखदेव भगत ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि 200 केवी का ट्रांसफार्मर शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने महिलाओं से अपने घरों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सके. सांसद ने महिलाओं से महिला मंडल के संबंध में भी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि जिन महिला मंडलों को अभी तक रिवाल्विंग फंड नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही यह फंड दिलवा दिया जायेगा. इसके अलावा सांसद ने महिलाओं से अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह भी किया. इस अवसर पर लालमणि उरांव, सजीता कुजूर, सूरजमनी उरांव, रमिया उरांव, शीला देवी, दीपिका देवी, सुनीता देवी, मीणा उरांव, मंजरी उरांव, रंजीता उरांव, अनीता उरांव, पूनम उरांव, मीणा उरांव, गीता उरांव सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version