लोहरदगा. सदर प्रखंड के जोरी गांव में हुई वज्रपात की घटना में एक पशु की मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने से किसान उमा उरांव (पिता दीपनरायन उरांव) की एक मवेशी की मौत हो गयी. इस घटना से किसान को 30 हजार से अधिक की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. मवेशी गंवाने के बाद अब किसान को बरसात के दिनों में खेती करने को लेकर भी काफी चिंता सता रही है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया राजू उरांव और कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष कबीर अंसारी किसान के पास पहुंचे. उन्होंने किसान उमा उरांव को अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने की सलाह दी, ताकि विभागीय पहल करते हुए आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलवाया जा सके. इस संबंध में लोहरदगा अंचलाधिकारी आशुतोष ने बताया कि उन्हें वज्रपात से मवेशी की मौत होने की जानकारी मिली है. उन्होंने पुष्टि की कि इस तरह की घटनाओं में मुआवजे का प्रावधान है. अंचलाधिकारी ने किसान से अंचल कार्यालय में जल्द से जल्द आवेदन जमा करने को कहा है, ताकि जांचोपरांत आपदा प्रबंधन कोष से नियमानुसार मुआवजा दिया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें