लोहरदगा. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में आयोजित की गयी. मौके पर उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा जिला गंगा जमुनी तहजीब वाला जिला है, लेकिन पर्व त्योहारों में असामाजिक तत्वों के द्वारा अक्सर अशांति फैलाने का प्रयास रहता है. जिसे जिला प्रशासन और शांति समिति के सदस्यों द्वारा आपसी सूझबूझ से दूर किया जाता है. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी को पुराने नाम दर्ज अपराधियों व विभिन्न मामलों में हुए कार्रवाई वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखनी होगी. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखनी है, अगर कोई सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह फैलाता है तो उस पर विभिन्न धाराओ के अनुसार कार्रवाई भी की जाती है
संबंधित खबर
और खबरें