लोहरदगा़ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे लातेहार जिला के प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू तथा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया गया. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि महुआडांड़ मेरे घर जैसा है आज की बैठक में मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार जनों के साथ बैठा हू़ं उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत और अभेद किला के रूप में स्थापित है जहां निरंतर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराता रहा है़ कांग्रेस पार्टी आजादी के पूर्व से ही सभी जाति-धर्म को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है इसका मकसद है देश में अमन-चैन कायम रखना़ लेकिन दूसरी ओर केंद्र में बैठी मोदी सरकार विकास के नाम पर जीरो है उन्हें सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर देश में भाई-भाई को लड़ा कर अपना वोट बैंक तैयार करना आता है जो केंद्र की सरकार कांग्रेस पार्टी की 70 वर्षों के कार्यों को पूछती है, हम केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि अभी देश में आपकी सरकार है झारखंड में भी अधिकतम समय आपकी ही सरकार रही है उस समय आपने क्या किया़ मौके पर उपस्थित मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं विकास करने में विश्वास रखता हूं मुझे इस क्षेत्र की जनता ने विकास करने के लिए चुना है और मैं जनता के हर उम्मीद को पूरा करना चाहता हू़ं श्री सिंह ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को बताया की क्षेत्र में उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किये जा रहे हैं और आने वाले समय में किन-किन कार्यों को प्रारंभ किया जायेगा़ मौके पर उपस्थित लातेहार के सह प्रभारी डॉ अजय सहदेव ने कहा कि आज की संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम में हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम क्षेत्र के हर परिवार को अपना परिवार समझें उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहें तभी जाकर हमारा संगठन और भी सशक्त और मजबूत बनेगा़ हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण अपने माध्यम से करें और उनसे जुड़ कर रहे़ं इस मौके पर लातेहार जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव, प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तिखार अहमद,रविंद्र राम, लोहरदगा विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, लोहरदगा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील, लातेहार युवा अध्यक्ष अमित कुमार बरुआ, अभय, दरोगी प्रसाद यादव, सकलदीप उरांव, इकरामुल अंसारी, निश्चय वर्मा, रियाज अंसारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें