सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल सांसद का चुनाव

प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रांतीय योजना अनुसार शिशु भारती आदि का गठन सत्र के आरंभं में किया जाता है.

By ANUJ SINGH | May 3, 2025 9:02 PM
an image

कुड़ू. प्रांतीय आदेश के बाद शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा शिशु भारती प्रमुख प्रतिमा कुमारी के देख रेख में शिशु भारती, बाल भारती, किशोर भारती से लेकर कन्या भारती तथा बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रांतीय योजना अनुसार शिशु भारती आदि का गठन सत्र के आरंभं में किया जाता है. विभिन्न विभागों व दायित्व देकर भैया – बहनों में नेतृत्व क्षमता का निर्माण करना ही इसके मुख्य उद्देश्य है. साथ ही इससे दक्षता का विकास होता है. नवगठित समिति में प्रधानमंत्री चांदनी प्रजापति सचिव आराधना कावेरी अध्यक्ष वीर प्रकाश सिंह सेनापति आकृति लोहरा वंदना प्रमुख हंसिका कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजनि उरांव, साक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी चिकित्सा प्रमुख विधाता उरांव, पल्लवी कुमारी अनुशासन प्रमुख आर्य सिंह, मनीषा कुमारी योग प्रमुख दिव्यांशु कुमार, रोहित कुमार खोया पाया प्रमुख सुषमा कुमारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख सायबा प्रवीण अतिथि प्रमुख रोली कुमारी, निकिता कुमारी जल प्रमुख रिया उरांव जयंती प्रमुख चांदनी कुमारी,अर्चना कुमारी बागवानी प्रमुख निम्मी भगत इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं के प्रमुख आदि विभागों को चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से चयन करते हुए गठन किया गया. सभी पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण नौ मई को कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version