गाराड़ीह विद्यालय में बच्चों ने निभायी लोकतंत्र की भूमिका

प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय, गाराड़ीह में मंगलवार को एक उत्साहजनक माहौल में नये शैक्षणिक सत्र के लिए बाल संसद का गठन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 22, 2025 6:17 PM
feature

कैरो. प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय, गाराड़ीह में मंगलवार को एक उत्साहजनक माहौल में नये शैक्षणिक सत्र के लिए बाल संसद का गठन किया गया. बच्चों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 11 मंत्रियों और 11 उपमंत्रियों का चुनाव किया. प्रधानाध्यापक देवनंदन नायक एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखायी. नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी और उनके कर्तव्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. प्रधानाध्यापक नायक ने अपने संबोधन में कहा कि बाल नेतृत्व किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होता है. अनुशासन, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना इन्हीं से विकसित होती है. उन्होंने बच्चों को उनके विभागीय कार्यों की जानकारी भी दी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पवन खाखा, मो. खालिद अख्तर, सयुम अंसारी, कृष्णा उरांव, महावीर भगत, दिव्या रश्मि कुजूर, संतमुनी कुमारी, सुमन कुमारी आदि उपस्थित रहे.

नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं

उप-प्रधानमंत्री : नसीबा खातून

उप मंत्री: गुलशन खातून

उप मंत्री: साबिया परवीन

न्याय मंत्री: नेहा परवीन

उप मंत्री: सानिया परवीन

उप मंत्री: जिन्नत तमन्ना

उप मंत्री: इलमा खातून

उप मंत्री: नीलेश एक्का

सूचना मंत्री: रौशन मुंडा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version