लोहरदगा. छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन को लेकर हाल में दिये गये विवादित बयानों के जवाब में इंटक के हेसल डंपिंग यार्ड सचिव हातिम अंसारी ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह यूनियन केवल और केवल मजदूरों की सेवा के लिए बनी है और इसे किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री अंसारी ने कहा कि जो नेता आज यूनियन को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि ऐसे नेता पहले ही कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और पार्टी कार्यालय में आज भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज है. विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के खिलाफ काम करना इनका पुराना इतिहास रहा है. यह वही लोग हैं, जो जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इन्हें हाल में शोकॉज नोटिस भी भेजा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं और जिन लोगों ने इन पर भरोसा किया, उन्होंने उनकी पीठ में ही छुरा घोंपा है. श्री अंसारी ने यह भी कहा कि ऐसे लोग दूसरे कार्यकर्ताओं से जासूसी कराने की कोशिश करते हैं और यूनियन में फूट डालने का काम कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें