भंडरा. प्रखंड अंतर्गत अकासी में सात जुलाई को लगने वाले मोहर्रम मेला के सफल आयोजन को लेकर पंचायत भवन में बैठक हुई. बैठक में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ प्रतीमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार और प्रखंड सदर आफताब आलम मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी समीर तिर्की ने की. पिछले वर्ष मेला में अकासी और बंडा गांव के लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन की निगरानी में मेला आयोजन को लेकर मेला कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में मोबारक अंसारी को अध्यक्ष, एनामुल मिरदाहा को सचिव, इसाक अंसारी को कार्यकारिणी अध्यक्ष, मंजुर अंसारी को कोषाध्यक्ष और नयुम अंसारी को महासचिव बनाया गया. चारों गांवों के सदर और सेक्रेट्री को आयोजन की पूरी जिम्मेदारी दी गयी. मेला का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है. सभी लोगों ने शांति पूर्ण आयोजन का लिखित भरोसा दिया. प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा कि इस बार शांति व्यवस्था के साथ मेला का आयोजन निर्धारित समय पर खत्म कराया जायेगा. डीएसपी ने कहा कि त्योहारों में विवाद नहीं होना चाहिए. थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें