मोहर्रम मेला के आयोजन को लेकर कमेटी गठित

मोहर्रम मेला के आयोजन को लेकर कमेटी गठित

By SHAILESH AMBASHTHA | July 5, 2025 9:19 PM
an image

भंडरा. प्रखंड अंतर्गत अकासी में सात जुलाई को लगने वाले मोहर्रम मेला के सफल आयोजन को लेकर पंचायत भवन में बैठक हुई. बैठक में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ प्रतीमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार और प्रखंड सदर आफताब आलम मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी समीर तिर्की ने की. पिछले वर्ष मेला में अकासी और बंडा गांव के लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन की निगरानी में मेला आयोजन को लेकर मेला कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में मोबारक अंसारी को अध्यक्ष, एनामुल मिरदाहा को सचिव, इसाक अंसारी को कार्यकारिणी अध्यक्ष, मंजुर अंसारी को कोषाध्यक्ष और नयुम अंसारी को महासचिव बनाया गया. चारों गांवों के सदर और सेक्रेट्री को आयोजन की पूरी जिम्मेदारी दी गयी. मेला का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है. सभी लोगों ने शांति पूर्ण आयोजन का लिखित भरोसा दिया. प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा कि इस बार शांति व्यवस्था के साथ मेला का आयोजन निर्धारित समय पर खत्म कराया जायेगा. डीएसपी ने कहा कि त्योहारों में विवाद नहीं होना चाहिए. थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version