विकास योजनाओं को जल्द पूर्ण करायें : डॉ ताराचंद

लोहरदगा जिले के उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सेन्हा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, स्वेटर उत्पादन केंद्र और बरही स्थित कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:26 PM
an image

उपायुक्त ने सेन्हा प्रखण्ड में की विकास योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सेन्हा प्रखंड में योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की फोटो निरीक्षण के क्रम मे कर्मी को निर्देश देते डीसी लोहरदगा. लोहरदगा जिले के उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सेन्हा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, स्वेटर उत्पादन केंद्र और बरही स्थित कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर योजना, बीज वितरण, जनवितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजनाएं और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से खोलने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आहार देने और उनका शारीरिक माप लेने का निर्देश दिया. सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं को केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने को कहा गया. आवास योजनाओं की लंबित किस्तों को शीघ्र हस्तांतरित करने और गत वित्तीय वर्ष की योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश प्रखंड समन्वयक को दिया गया. मनरेगा की लंबित योजनाओं को पूरा करने और एमबी बुक संधारित करने की जिम्मेदारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपी गयी. साथ ही पंचायतों में किसान उत्पादक समूहों के गठन का निर्देश भी दिया गया. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत स्वीकृत लाभार्थियों को मनरेगा के तहत पशु शेड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. अंचल अधिकारी को भूमि म्यूटेशन, लगान रसीद, जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने के निर्देश दिये गये. स्वेटर उत्पादन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उत्पादक समूह की दीदियों से संवाद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी जिससे उन्हें अधिक लाभ मिल सके. कोल्ड स्टोरेज में मूलभूत संरचनाओं और उपकरणों की स्थिति का अवलोकन करते हुए तकनीकी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मु, अंचल अधिकारी मंसुरी मोदस्सर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version