ओनेगढ़ा नदी पर अधर में लटका पुल निर्माण, बरसात में टूट जाता है संपर्क, परेशानी

ओनेगढ़ा नदी पर अधर में लटका पुल निर्माण, बरसात में टूट जाता है संपर्क, परेशानी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:19 PM
feature

किस्को़ रोरद पंचायत को पेशरार प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क के ओनेगढ़ा नदी पर पुल निर्माण अधर में लटक गया है, जिससे दर्जनों गांव के लोगों को भारी परेशानी हो रही है. आजादी के बाद से इस पुल की मांग की जा रही थी. वर्ष 2021 में जब पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी. लेकिन कुछ ही कार्य होने के बाद यह पूरी तरह से बंद हो गया. बरसात के दिनों में तेज बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय से इन गांवों का संपर्क कई दिनों तक पूरी तरह से कट जाता है. बाढ़ की स्थिति में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हो जाते हैं. तेज बहाव के कारण बच्चों और बुजुर्गों में हमेशा डूबने का भय बना रहता है. जोरदार बारिश होने पर ग्रामीणों को गांव में ही रुकना पड़ता है या फिर कई गुना दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय, साप्ताहिक बाजार और थाना पहुंचना पड़ता है. पेशरार प्रखंड को जोड़ने वाली हुसरु-हतवल सड़क और ओनेगढ़ा नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी के भीतर से होकर जाना पड़ता है. ऐसे में बाढ़ के समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री, विधायक और नेताओं से कई बार पुल निर्माण की मांग की गयी लेकिन वे केवल आश्वासन देते हैं अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. रोरद पंचायत के ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पुल निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क बहाल हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version