एनजीटी बैठक में उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से संबंधित बैठक हुई.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 4:54 PM
an image

बालू का अवैध खनन और परिवहन रोकें फोटो. बैठक में मौजूद अधिकारी लोहरदगा. समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से संबंधित बैठक हुई. बैठक में जिले में बालू के अवैध खनन, उठाव और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये. अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाये और बालू उठाव के रास्तों को अस्थायी रूप से बंद किया जाये. यदि कहीं बालू का अवैध स्टॉक पाया जाये, तो उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाये. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को जिले में प्रदूषण, हवा की गुणवत्ता, आद्रता और घनत्व जैसे निर्देशांकों को प्रदर्शित करने के लिए उपकरण स्थापित करने के पूर्व निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया.वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जंगल-झाड़ भूमि, पूर्व वन भूमि और पौधरोपण क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के लिए भारत सरकार के निर्देशों से सभी अंचल अधिकारियों को अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी अंचल पदाधिकारियों को इन स्थलों का सर्वेक्षण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में आर्द्रभूमि स्थलों की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला परिवहन पदाधिकारी सुधीर प्रकाश, सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला मत्स्य पदाधिकारी नीलम सरोज एक्का, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version