डीडीसी ने लगायी कर्मियों की क्लास

उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने मंगलवार को आनलाइन मोड पर प्रखंड के सभी अधिकारियों व कर्मियों की क्लास लगाते हुए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे अबुवा आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किये.

By DEEPAK | March 11, 2025 9:01 PM
an image

कुड़ू. उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने मंगलवार को आनलाइन मोड पर प्रखंड के सभी अधिकारियों व कर्मियों की क्लास लगाते हुए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे अबुवा आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किये. समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों तथा कर्मियों को कहा कि आवास निर्माण कार्य तथा आवास प्लस के लिए हो रहे जियो टैग कार्य में किसी तरह की लापरवाही व कोताही सहन नहीं होगी. आवास निर्माण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए ससमय आवास निर्माण कार्य पुर्ण कराना सुनिश्चित करें. आवास निर्माण कार्य मे किसी तरह की कमी हो रही है तो इसे लाभुकों के साथ मिलकर समस्या का समाधान करें. आवास निर्माण कार्य ठप्प नहीं होना चाहिए. सरकार के द्धारा आवास प्लस के लिए जो गाइडलाइन जारी किया गया है उस समय तक जियो टैग करने का काम पुरा करें. जिन पंचायतो में आवास प्लस के लिए जियो टैग करने का काम धीमा चल रहा है वहां के कर्मी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य में प्रगति लाएं. आनलाइन वीसी की बैठक में डीडीसी ने साफ शब्दों में कर्मियों को नसीहत दिए कि आवास निर्माण कार्य तथा जियो टैग कार्य में लापरवाही सहन नहीं होगी. बैठक में सभी अधिकारी तथा कर्मी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version