
लोहरदगा. ऐने बगीचा टोली में एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला है. घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार युवक का शव गांव के बाहर नदी के किनारे एक पेड़ से झूलता हुआ देख कर ग्रामीणों ने सदर थाने को सूचित किया. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के ऐने बगीचा टोली गांव निवासी दुर्गा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र अजय उरांव तीन दिन से लापता था. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की थी पर उसका पता नहीं चल पाया. वहीं ग्रामीणों ने जब शव पेड़ से झूलता पाया तो मामले की सूचना सदर थाने को दी. वहीं घटना के कारणों का पता नही चल पाया है. सदर थाना पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है