पूर्व नक्सली का शव तालाब से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व नक्सली का शव तालाब से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

By SHAILESH AMBASHTHA | July 7, 2025 9:23 PM
feature

लोहरदगा़ जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरकोसा पत्थर खदान स्थित तालाब से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के पूर्व नक्सली संजय भगत का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया. 28 वर्षीय संजय भगत भक्सों हरा टोली का रहने वाला था और बीते शुक्रवार से लापता था. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार संजय भगत की हत्या कर उसके शव को पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंका गया था. मृतक के शरीर पर गहरे चोट के कई निशान मिले हैं. परिजनों ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जतायी है. संजय भगत के लापता होने के बाद परिजनों ने सदर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह गांव के पास ही स्थित खदान के तालाब से उसका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि मृतक संजय भगत पूर्व में पीएलएफआइ से जुड़ा रहा है और इसी संबंध में वह कई बार जेल भी जा चुका है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version