सेन्हा. टीचर्स नीड असेसमेंट के तहत आयोजित शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच 24 अप्रैल से पांच दिवसीय आकलन परीक्षा आयोजित कि. आकलन परीक्षा देने से वंचित शिक्षक शिक्षिकाओं का परीक्षा सोमवार को लिया गया.झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना के तहत टीचर्स नीड असेसमेंट की परीक्षा आयोजित की गयी थी. आकलन परीक्षा से वंचित शिक्षक शिक्षिकाओं का परीक्षा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में टीचर्स नीड असेसमेंट के अनुसार आयोजन किया गया.शिक्षक शिक्षिकाओं का आकलन परीक्षा तीन घन्टा ऑनलाइन लिया गया.आयोजित आकलन परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिए. वहींशिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि टीएनए से न केवल उनकी व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि होगी.बल्कि शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि होगा.जिससे छात्र छात्रओं को सीखाने के अनुभव में भी आकलन परीक्षा सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेगा. यह आकलन परीक्षा के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध होगा.आकलन परीक्षा प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन के द्वारा लिया गया.परीक्षा के दौरान सेंटा एप के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं से ऑनलाइन 100 प्रश्न का असेसमेंट आकलन परीक्षा लिया गया.साथ ही सेंटा एप्लीकेशन में शिक्षकों की समस्याओं को समाधान करने में बीआरपी अंबिका शरण पाण्डेय,एमआईएस पंकज कुमार सिंह, सिनी टाटा ट्रस्ट के तरुण कुमार और उदित कुमार द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया.मौके पर पिंकी कुमारी,सोनाली सिकदर, ईश्वरी प्रसाद,अंजली सिंह,मीनू कुमारी,मड़वारी मुंडा, प्रकाश रंजन,पंकज कुमार,गजाला परवीन,सोनी टोप्पो,गंगेश्वर भगत,संगीता लकड़ा,स्वाति बंसल,उर्मिला एक्का समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें