प्रतिनिधि, कुड़ू
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुड़ू प्रखंड के सलगी पंचायत अंतर्गत चुल्हापानी गांव स्थित दामोदर नदी के उद्गम स्थल पर गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन देवनद दामोदर महोत्सव के तहत भव्य रूप में किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद मुख्य अतिथि और उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. गंगा पूजन व आरती के बाद आयोजित विचार गोष्ठी में उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि चुल्हापानी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी के उद्गम स्थल का धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यावरणीय महत्व है, जिसे सहेजना और विकसित करना ज़रूरी है. चुल्हापानी गांव में आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है. उपविकास आयुक्त शेखावत ने विश्व पर्यावरण दिवस का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह दिवस पर्यावरण संतुलन के प्रति संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया. भाजपा नेता और महोत्सव के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह आयोजन 2004 से निरंतर चल रहा है. प्रारंभिक दौर में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से कच्ची सड़क तक बनायी गयी, जिससे अब आयोजन स्थल तक पहुंचना आसान हुआ है. उन्होंने दामोदर नदी के स्रोत क्षेत्र के संरक्षण की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान शरत चंद्र आर्य व पुरोहित भूपाल पाठक ने विधिवत गंगा पूजन और आरती संपन्न कराई। पूजन के बाद विचार गोष्ठी और फिर भंडारे का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को सड़क, शिक्षा व अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उपायुक्त ने समाधान का भरोसा दिया.
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है