आजीविका मद से दीदी कैंटीन सामग्री का वितरण किया गया

बुधवार को सात लाभुकों के बीच आजीविका मिशन के तहत दीदी कैंटीन सामग्री का वितरण किया गया.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 9:44 PM
an image

फोटो सामग्री वितरण करते प्रखण्ड प्रमुख एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कैरो. बुधवार को सात लाभुकों के बीच आजीविका मिशन के तहत दीदी कैंटीन सामग्री का वितरण किया गया. दीदी कैंटीन के तहत कैरो, खण्डा, सुकरहूटू, टाटी, ग़जनी, नरौली के राधा देवी, राजमणि उरांव, पूनम देवी, सीमा कुमारी, आशा कुमारी, प्रिया टोप्पो एवं मालती देवी को दीदी कैंटीन के तहत तावा,गैस चूल्हा, कुर्सी, टेबल, बड़ा डेग, अलमीरा सहित कैंटीन में उपयोग होने वाली कई सामग्री दी गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूती देने के लिए कई जनकल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है. जिसमें यह एक महत्वपूर्ण योजना जलछाजन के ओर से संचालित है. इस प्रकार की योजना से लोगों में रोजी-रोजगार के प्रति रुचि जगेगी और विकास होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि जलछाजन समिति के माध्यम से वैसे कैंटीन के ओर रुचि रखने वाले लोगो को कैंटीन का सामग्री देकर उनके जीवन स्तर को उठाने का सराहनीय कार्य किया है. इसका लाभ लाभुकों को जरूर उठाना है. साथ ही ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की आवश्कता है तभी सरकार का उद्देश्य सफल होगा. मौके पर जलछाजन समिति के इंजीनियर विश्वंभर साहू, प्रखहड समन्वयक अनिता साहू,सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version