आम बागवानी को लेकर गड्ढा खोदो अभियान शुरू

(मनरेगा) के तहत प्रखंड के 14 पंचायतों में होने वाले बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना आम बागवानी को लेकर गड्ढा खोदो अभियान शुरू हो गया है.

By ANUJ SINGH | May 8, 2025 8:48 PM
an image

कुड़ू. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत प्रखंड के 14 पंचायतों में होने वाले बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना आम बागवानी को लेकर गड्ढा खोदो अभियान शुरू हो गया है. प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने गड्ढा खोदो अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी पंचायत सचिव तथा मनरेगाकर्मियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समय में आम बागवानी के लिए गड्डा खोदने का कार्य पूर्ण करते हुए मिट्टी का उपचार कर लें तथा बारिश आगमन के साथ आम बागवानी लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत प्रखंड के 14 पंचायतों में आम बागवानी लगाने के तहत लाभुकों का चयन किया गया है. आम बागवानी लगाने के लिए मनरेगा से योजनाओं को स्वीकृति मिल गयी है. आम बागवानी योजना को स्वीकृति मिलने के बाद आम बागवानी लगाने के कार्य शुरू हो गया है. प्रथम चरण में गड्डा खोदने का काम शुरू किया गया है इसके बाद आम बागवानी लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. मनरेगा बीपीओ निलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में गड्ढा खोदो अभियान शुरू किया गया है. सभी पंचायत सचिव तथा मनरेगाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन गड्ढा खोदो अभियान की पूरी जानकारी प्रखंड कार्यालय को दे. एक सप्ताह तक गड्ढा खोदो अभियान चलेगा इसके बाद मिट्टी का उपचार करने के बाद केंचुआ खाद गड्डा में डालते हुए गड्ढा को खुला छोड़ दिया जायेगा तथा बारिश आने के साथ ही आम बागवानी लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. गड्ढा खोदो अभियान को मानिटरिंग करने के लिए सभी पंचायतों में प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version