अविराम कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलेगा शिक्षा में सहयोग

अविराम कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलेगा शिक्षा में सहयोग

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:16 PM
an image

कुड़ू़ माराडीह स्थित अविराम ग्रामीण विकास स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन हर वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर दस-दस विद्यार्थियों को आधी फीस पर तथा आदिम जनजाति के परीक्षार्थियों को नि:शुल्क व्यावसायिक शिक्षा देगा. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने जानकारी दी कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित बच्चों को यह सुविधा दी जायेगी. इंद्रजीत कुमार भारती क्षेत्र में समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और किसानों को आजीविका दिलाने के लिए पहचाने जाते हैं, चाहे वह मत्स्य पालन हो, आम बागवानी या शिक्षा. अविराम संस्था शिक्षा, पर्यावरण और समाजसेवा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. कॉलेज में बीएड, डीएलएड, डी फार्मेसी, एएनएम, बीएससी नर्सिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. शीघ्र ही जीएनएम, कानून की पढ़ाई एवं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल निर्माण का कार्य भी शुरू किया जायेगा. संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें. एएनएम व डी फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए हर साल दस-दस विद्यार्थियों का चयन होगा, जिनमें आदिम जनजाति को प्राथमिकता दी जायेगी. चयन के बाद विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम का आधा शुल्क ही लिया जायेगा. इच्छुक विद्यार्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ लाल कार्ड व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य है. प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version