पहलगाम में आतंकी हमला के खिलाफ पुतला फूंका

प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अंतर्गत बरही डीपा में पुतला दहन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 26, 2025 9:35 PM
an image

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अंतर्गत बरही डीपा में पुतला दहन किया गया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को मारे जाने के विरोध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में लोहरदगा बेड़ो मुख्य. मार्ग पर बरही डीपा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का पुतला दहन किया. साथ ही बलिदानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही वंदे मातरम,जय श्री राम,पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवदियों को करारा जवाब दो जैसे विरोध में नारा लगाया गया. मौके पर समाज सेवी महावीर प्रसाद ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता के हाथ में है. जिससे पाकिस्तान का नापाक मंसूबा कभी सफल नहीं होगा. लोगों ने इस जघन्य अपराध कायराना हरकत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और रक्षामंत्री से अपील किया है. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु सिंह, जय श्री राम समिति के जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार,जय मां दुर्गा पूजा समिति बरही के आजीवन संरक्षक रवींद्र साहू,विनोद साहू, बाबा होमन दास,अजय शुक्ल, नितेश कुशवाहा,अंजू ठाकुर, नरेश महतो के अलावा विहिप और बजरंग दल के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version