वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बंद रखी बिजली

देश के नये वक्फ कानून 2025 के विरोध में मुस्लिम संगठन मुखर होकर आंदोलन पर उतर चुके हैं.

By ANUJ SINGH | May 3, 2025 8:53 PM
an image

लोहरदगा. देश के नये वक्फ कानून 2025 के विरोध में मुस्लिम संगठन मुखर होकर आंदोलन पर उतर चुके हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं अंजुमन इस्लामिया के आह्वान पर इस कानून के विरोध में पूरे लोहरदगा जिले के मुसलमानों ने बुधवार की रात 9 बजे से 9:15 बजे तक अपने घर, मस्जिद, दरगाह, दफ्तर और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाइट बंद कर ब्लैक आउट रखा. इस ब्लैक आउट कार्यक्रम के जरिए वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग की गयी. ब्लैक आउट कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से अंजुमन इस्लामिया व अन्य मुस्लिम संगठन घर-घर जाकर इसकी अपील कर रहे थे. मस्जिदों में नमाज के दौरान तकरीरों में समाजजनों से घरों की बिजली 15 मिनट बंद रखने का आह्वान किया गया था. अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लोहरदगा जिला के मुस्लिम आवाम अपने घरों, प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों की बत्ती गुल रखा और शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के दायरे में रहकर वक्फ कानून के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. वक्फ कानून के विरोध में शांति पूर्ण ब्लेक आउट प्रोटेस्ट को कामयाब करने के लिए अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के कोषाध्यक्ष सैयद फिरोज शाह, नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरीफ हुसैन, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, तमाम मेंबर्स और लोहरदगा जिले के तमाम उलमाएकराम, मस्जिदों के आइमाकराम, सभी देही अंजुमन और तमाम मुस्लिम आवाम का शुक्रिया अदा किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version