कैरो़ कैरो थाना क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. रविवार देर रात करीब 1:30 बजे एक जंगली हाथी ने गजनी पंचायत के चाल्हो गांव में हिरामन लकड़ा के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. सौभाग्य से किसी व्यक्ति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकिए हाथी ने घर में रखे धान और चावल खा गया और शेष को बर्बाद कर दिया. परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और ग्रामीणों की मदद से शोर मचाकर हाथी को भगाया. पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में हाथियों का आना-जाना बना हुआ है. ये हाथी फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 12 मई 2025 को हनहट गांव के सजिर अंसारी को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला था. वहीं, 12 जून को खरता निवासी ईश्वर महली का घर क्षतिग्रस्त कर दिया था. 16 जून को चाल्हो महुवरी निवासी धुरन महली के आम की बागवानी और सोहराई उरांव के खेत में लगी खीरा की फसल को भी हाथियों ने रौंद डाला. लगातार हो रहे नुकसान से ग्रामीण भयभीत हैं. शुरुआत में वन विभाग हाथियों को खदेड़ने का प्रयास करता था, लेकिन अब कोई पहल नहीं हो रही. मुआवजा का दावा करने पर भी महीनों सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि जान-माल और फसल की रक्षा हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें