सेन्हा. थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ में शाम करीब राजू मिल के समीप बाइक दुर्घटना में रोजगार सेवक की मौत हो गयी.वहीं मृतक रोजगार सेवक का पहचान प्रवीण कुमार के रूप में किया गया. प्रवीण कुमार बिहार राज्य के सारण जिला अंतर्गत इसवापुर गांव का निवासी था.जो प्रखंड कार्यालय स्थित बना सरकारी क्वार्टर में रहता था और प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत में रोजगार सेवक तौर पर कार्यरत था.वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है.की प्रवीण कुमार प्रतीक दिन की तरह रविवार शाम कल करीब 7 : 15 बजे दूध लेने पैदल जा रहा था. उसी दौरान थाना क्षेत्र के बूटी पंचायत अंतर्गत लालबिहारी उरांव अपना पैशन प्रो बाइक जे एच 0 7 4146 से लोहरदगा की ओर से घर जा रहा था.उसी दौरान प्रवीण को अपनी चपेट में ले लिया. जिसे प्रवीण के सिर में गहरी चोटें लगी. घायल प्रवीण कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा पंहुचाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. बिनोद सुरीन ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें