लोहरदगा. सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश शर्मा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल कर रहे हैं. विगत कुछ वर्षों में उन्होंने लोहरदगा के विभिन्न क्षेत्रों में दो हजार से अधिक पौधे लगाये हैं. इनमें से अधिकांश पौधे अब वृक्ष बनने की ओर अग्रसर हैं. अपने इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए जय प्रकाश शर्मा ने हाल ही में बदला ग्राम के समाजसेवी पंकज कुमार महतो को लगभग पंद्रह सौ तथा चंदकोपा के पंकज चौधरी को पांच सौ इमारती व फलदार पौधे उपलब्ध कराये हैं. इन पौधों में शीशम, सागवान, महोगनी, करम, अनार, कदम, बताबी, आकाशमुनि, नीम और अर्जुन जैसे उपयोगी प्रजातियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जंगलों की बेतरतीब कटाई हो रही है. हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक निजी कंपनी द्वारा एक वर्ष में चार लाख पेड़ काट दिये गये. इसे विकास कहना एक भ्रम है, क्योंकि यह वास्तव में विनाश का कारण बन रहा है. उन्होंने कहा कि पेड़ और जंगल ही हमारी असली संपत्ति हैं और यह झारखंड की पहचान भी है. इसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने पंकज महतो और पंकज चौधरी को धन्यवाद दिया और अपील की कि जो भी सज्जन अपने निजी भूमि पर पौधरोपण कराना चाहते हैं, उन्हें निशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी के सहयोग से ही लोहरदगा पुनः हरियाली की ओर लौट सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें